शिवपुरी, सितम्बर 1 -- शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के मोहराई गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान परोसे गए हलुए ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। बताया गया कि नकली घी से बने इस हलुए को खाने के महज आधे घंटे बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 250 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू कराया। अब तक 175 लोगों को उपचार दिया जा चुका है, जबकि घी और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 250 लोग बीमार हुए हैं। अब तक उल्टी-दस्त से पीड़ित 175 लोगों को उपचार दिया जा चुका है। दो मरीजों को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।...