मुरैना, जून 17 -- मध्यप्रदेश में बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं और पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है। बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदरपुरा गांव से पहले ही चौराहे पर बदमाशों ने 19 साल की युवती को गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवती अपनी मम्मी के मामा बल्हेरा गांव में गई हुई थी मामा के यहां से वह अपने माता पिता के साथ बाइक से अपने गांव बदरपुरा पहुंचने ही वाले थे। इससे पहले ही गांव से पहले चौराहे पर 3 गोली मार दी।पहले बाइक रोकी फिर मार दी गोली परिजनों ने बताया है कि 4 बदमाशों ने पहले बाइक को रोका और गोली मार दी वही बताया कि हमारा इनसे जमीन का विवाद चल रहा था। युवती के पिता लाखन का पड़ोसी भीकम से खेत को लेकर विवाद चल रहा था फिलहाल बॉडी को पुलिस पीएम हाउस जौरा में लेकर पहुंची है लेकिन यहां महिला डॉक्टर...