शिवपुरी, सितम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मतृक के पुत्र और उसके साले पर लगा है। आरोप है कि बेटे ने जमीन हड़पने के इरादे से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इसके लिए उसने ऐसी तरकीब निकाली कि पिता खुद ब खुद चलकर क्राइम सीन पर पहुंच गया। आगे जानिए कैसे? पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। नरवर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम इमरतलाल है। बेटे घनसुंदर पर हत्या का आरोप है। बेटे की नजर मां की पैतृक जमीन पर थी। इसके लिए उसने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस प्लान में अपने साले को भी शामिल किया। दोनों इस बात को जानते थे कि इमरतलाल को जादू-टोना में विश्वास है। इसी का फायदा उठाया और हत्या का प्लान बना डाला। यह भी पढ़ें- सरकार ने आयात शुल्क हटाया, केजरीव...