छतरपुर, जून 22 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोगों के समूह ने कथित तौर पर एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों का अपहरण कर लिया। अपहरण से पहले बदमाशों ने महिला के पति पर गोली भी चलाई,जिससे वह घायल हो गया। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) नवीन दुबे ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेदी गांव में हुई। आरोपी मोटरसाइकिल और चार-पहिया वाहनों से आए थे। पुलिस के मुताबिक,महिला और दोनों बच्चों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,जिसमें हत्या के प्रयास की धारा भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बाकी बचे आरोपियों का पता लगाने के लिए पांच विशे...