दतिया, जुलाई 12 -- मध्य प्रदेश में एक मंदिर के नजदीक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 100 से अधिक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार ने आत्मदाह का प्रयास भी किया। पुलिस उसे पकड़कर ले गई। मध्य प्रदेश के दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने पीताम्बरा मंदिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम संतोष तिवारी ने किया। इसमें नगरपालिका टीम, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान करीब 100 से अधिक दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने मिठाई विक्रेता और फूल माला विक्रेता समेत अन्य दुकानों पर बुलडोजर चलाया। स्थाई दुकानों पर लगे टीन शेड भी तोड़ दिए। इससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। नुकसान होने से व्यापारी बिफर...