भोपाल, मई 9 -- मध्य प्रदेश में बीते दिनों मौसम में आए बदलाव के बाद पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। वहीं भोपाल, जबलपुर, शहडोल, चम्बल संभागों के जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया, तथा पहाड़ी इलाके में सबसे कम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में दर्ज किया गया। जबकि मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान खरगोन में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बीते दिन कहां हुई कितनी बारिश? शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सैलाना में 6...