ग्वालियर, जनवरी 2 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साल के पहले दिन सवर्ण समाज के कुछ युवाओं ने एक जुलूस निकालते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाया था, साथ ही सकपाल (अंबेडकर का एक नाम) मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा था, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में शिकायत प्राप्त होते ही ऐक्शन लेते हुए स्थानीय वकील अनिल मिश्रा समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है, साथ ही मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।इन 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला पुलिस ने इस घटना को लेकर वकील अनिल मिश्रा के अलावा मोहित ऋषिश्वर उर्फ मोहित शर्मा, अमित दुबे, ध्यानेन्द्र शर्मा, कुलदीप कांकेरिया...