ग्वालियर, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शराबी बाप ने पहले अपनी बेटी की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर चाकू से गोद डाला। बताया जा रहा है कि बाप अक्सर बेटी को मारता-पीटता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी 24 साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने बेटी की आंखों में मिर्ची झोंकी, ताकि वह वारदात को अंजाम दे सके। घटना गुरुवार को बेलदार का पुरा इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पिता अक्सर शराब के नशे में बेटी की पिटाई करता था। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को ही हत...