भोपाल, अक्टूबर 31 -- मध्य प्रदेश के ऊपर बने तीन सिस्टम की वजह से इन दिनों राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही कई स्थानों पर बारिश भी हो रही है। वहीं इसी वजह से प्रदेश के लगभग सभी शहरों के सामान्य तापमान में भी अचानक भारी कमी आ गई है। राजधानी भोपाल में तो गुरुवार का दिन बीते 25 साल में अक्तूबर का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 7.6 डिग्री कम है। वहीं इंदौर का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 8.8 डिग्री कम है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि राजगढ़, खंडवा और शिवपुरी में दर्ज किया गया। दरअसल प्रदेश के मौसम में यह परिवर्तन अरब सागर में बने डिप्रेशन, बंगाल की खाड...