भोपाल, नवम्बर 26 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में बुधवार को शहर के हालात तनावपूर्ण हो गए। दरअसल घटना के विरोध में और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज सड़क पर उतर आया और आक्रोश जताते हुए विरोधस्वरूप धरना प्रदर्शन करने लगा। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोगों न पत्थरबाजी भी कर दी, जिसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े। इस धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। दो दिन पहले हुई इस वारदात के बाद शहर में लगातार पांचवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान लोगों ने छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी सलमान की गिरफ्तारी की मांग की। आरोपी सलमान की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कल देर रात पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय को हटा...