मुरैना, सितम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक आदिवासी चपरासी जब एसडीएम का फोन नहीं उठा सका, तो साहब का गुस्सा इतना भड़क गया कि अगले दिन उन्होंने उसे अपने बंगले पर बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। लेकिन पीड़ित के साथ अन्याय यहीं खत्म नहीं हुआ, इसके बाद जब वह इस बात की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा तो वहां से भी उसे दफा कर दिया गया। हालांकि इस बारे में जब उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, तब जाकर पुलिस को अपने दायित्व का अहसास हुआ और घटना के पांच दिन बाद उसने पीड़ित चपरासी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। उधर कलेक्टर ने भी इस मामले को लेकर आरोपी एसडीएम को नोटिस जारी किया है। आदिवासी चपरासी के साथ मारपीट करने का आरोप सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर लगा है। पुलिस सूत्...