सतना, नवम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार की शाम स्टेट जीएसटी की एंटी इवेज़न ब्यूरो टीम ने एकदम फिल्मी स्टाइल में तीन बड़े ज्वेलरी शोरूम्स पर एक साथ दबिश दी है। अधिकारियों ने पहले ग्राहक बनकर डील की और जैसे ही दुकानदारों ने टैक्स चोरी का रास्ता खोला, पूरी टीम ने मौके पर छापा मार दिया। यह बड़ी कार्रवाई हनुमान चौक और फूलचंद चौक स्थित कान्हा ज्वेलर्स, न्यू कान्हा ज्वेलर्स और आनंद आदित्य ज्वेलर्स पर की गई। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दी गई। शाम करीब 5 बजे, जीएसटी टीम के कुछ सदस्य सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए। उन्होंने गहने पसंद किए और बिल मांगा। जैसे ही शोरूम संचालकों ने ग्राहकों को जीएसटी बचाने का प्रलोभन देते हुए कच्चे बिल पर सौदा करने की पेशकश की, तभी बाहर इंतजार कर रही 24 से अधिक अधिकारियों की फौ...