सीहोर, अगस्त 7 -- मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों में हुई पांच मौतों के बाद गुरुवार सुबह भी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के बडा टोला निवासी 22 वर्षीय युवक उपेंद्र की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रशासन अब एक्शन मोड़ में आ गया है और उसने कांवड़ यात्रा में कानफोड़ू संगीत बजा रहे डीजे पर कार्रवाई की है। दरअसल ये सभी मौतें कुबरेश्वर धाम में बुधवार को निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान हुईं, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। यात्रा की वजह से मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।छह मौतों के बाद एक्शन मोड़ में प्रशासन लगातार कई मौतों के बाद गुरुवार सुबह प्रशासन सख्त एक्शन मोड मे...