खंडवा, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंजनगांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस में एक डीजे वाहन जा घुसा, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दरअसल हादसे की चपेट में आए सभी लोग प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल थे, और डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल डीजे वाहन ने इन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हर कोई घायलों को बचाने में जुट गया। ग्रामीण तीनों घायलों को लेकर पंधाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से दो को खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर डीजे वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया, जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर खड़े डीजे व...