नई दिल्ली, मई 22 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पेन चोरी का आरोप लगाने पर एक नाबालिग की हत्या, उसी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी। आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को बहुती वॉटरफॉल से नीचे फेंक दिया था। आरोपी ने इस वारदात को अपने तीन अन्य साथियों की मदद से अंजाम दिया। आरोपी पेन चुराने का झूठा आरोप लगाने की वजह से मृतक से नाराज था, और इसके दो साल बाद उसने बदला लेते हुए उसे रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ में इस हत्याकांड के हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ। मऊगंज जिले के पथरहा गांव निवासी लापता हुए 16 वर्षीय सुशील पाल का शव, कंकाल के रूप में बहुती जलप्रपात में मिला था। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोन...