ग्वालियर, मई 30 -- ग्वालियर के पूर्व नगर निगम कमिश्नर व IAS विनोद शर्मा से 25 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी दंपति ने IAS अधिकारी को प्लायवुड के धंधे में मोटी कमाई का लालच देकर पहले तो पार्टनर बनाया और फिर कारोबार बढ़ाने का हवाला देकर दंपति उनसे पैसा ऐंठता रहा। इतना ही नहीं पूर्व IAS के नाम से दूसरों से लाखों रुपए लेकर घर और दफ्तर खाली कर गायब हो गए। जिसकी शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी दंपति में से महिला का नाम मोनिका बरुआ और उसके पति का नाम कुलरंजन बरुआ है, जो कि टाउन विलवारी पार्थ असम के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर ग्वालियर के सिटी सेंटर कुसुमकुंज आई ब्लॉक ओहदपुर निवासी 66 साल के विनोद शर्मा के साथ ठगी की है। ठग दंपति पॉम र...