सतना, जुलाई 29 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमन निषाद के रूप में हुई है, जो कि लंबे समय से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी परिवार के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। उसका रिश्ता तय हो चुका था और दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। खुदकुशी के पीछे फोन पर बात करने को लेकर घर पर हुए विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन ने तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में जाकर पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली चला दी। अचानक बंदूक चलने की आवाज सुनकर घर के लोग दहशत में आ गए ...