छतरपुर, जुलाई 16 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जिले की पुखराय नदी पर बना पुल टूट जाने के कारण 12 गावों की गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई महिलाएं तैर कर नदी पार करने के बाद अस्पताल पहुंच रही हैं तो कई काफी लंबा रास्ता तय कर। इस वजह से उनके पेट में पल रहे बच्चे गर्भ में ही दम तोड़ दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुखराय नदी पर बना पुल टूट जाने के कारण पलकोहा, ढोड़न, खरयानी समेत 12 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इन गांवों के लोग अब या तो नाव के सहारे यात्रा कर रहे हैं या जान जोखिम में डालकर नदी तैरकर पार कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर उन गर्भवती महिलाओं पर पड़ा है, जिनके लिए समय पर इलाज मिलना अब बेहद मुश्किल हो गया है। पुल न होने के कारण दो महिलाओं के गर्भ में पल रहे नवजातों की मौत...