बैतूल, फरवरी 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक शख्स को ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र (कैरेक्टर सर्टिफिकेट) बनाकर दे दिया, कि उसे बनाने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करना पड़ा। दरअसल पुलिस कर्मियों ने शख्स को जारी किए गए सर्टिफिकेट पर लिख दिया कि 'आवेदक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बार-बार शिकायत करने का आदी है'। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शख्स ने आवेदन पत्र को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी। इसके बाद ऐसा करने वाले दो पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बैतूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल एन.झरिया ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों पर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शिकायतकर्ता रूपेश देशमुख के चरित्र प्रमाण पत्र...