सतना, नवम्बर 21 -- अपराधियों को सबक सिखाने वाली खाकी वर्दी गुरुवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले में खुद तमाशा बन गई है। सतना जिला अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के अंदर 'पति, पत्नी और वो' के चक्कर में एक ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसने पुलिस की छवि को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गुस्से में आगबबूला पत्नी ने पुलिस चौकी के अंदर ही अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। हैरानी की बात यह रही कि चौकी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी अपने विभाग के साथी को पिटता देख बीच-बचाव करने के बजाय सिर्फ तमाशबीन बने रहे। दरअसल, यह पूरे विवाद का केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह हैं। मामले का खुलासा एएसआई के बेटे प्रतीक की सूझबूझ से हुआ। मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल परिसर स...