इंदौर, अगस्त 31 -- मध्य प्रदेश में एक गैंगस्टर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह सागर जेल से जमानत पर रिहा हो रहे अपने भाई को लेने गया था। वापसी में उसका सामना क्राइम ब्रांच की टीम से हो गई। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह बचने के लिए तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इंदौर शहर के लिए नासूर बन चुके गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह जमानत पर बाहर आए अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था। सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से उसका सामना हो गया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग नि...