मैहर, अगस्त 16 -- मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने शुक्रवार दोपहर अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने परिवारवालों को फोन लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की बात कही थी। उसने कहा था कि अब जीने का मन नहीं है। मृतक की पहचान आरक्षक संजय यादव के रूप में हुई है, जो कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के त्योहार के चलते उनकी पत्नी और बच्चे फिलहाल गांव गए हुए थे और वह अपने सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आत्मघाती कदम उठाने से कुछ ही देर पहले संजय ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और इस दौरान बेहद निराशाजनक लहजे में कहा था कि, 'अब जिंदा नहीं रहना चाहता...