सिवनी, अक्टूबर 10 -- मध्य प्रदेश से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर हवाला के 1.45 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में दस पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। खास बात यह है कि इनमें एक SDOP भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रकम एक चार पहिया वाहन के जरिए मध्य प्रदेश के कटनी से महाराष्ट्र के जालना भेजी जा रही थी, इस दौरान चालक के साथ मारपीट करके पुलिसकर्मियों द्वारा लूट ली गई थी। इस वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीड़ित वाहन चालक और उस रकम को भेजने वाले एक व्यापारी ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी, जबलपुर) प्रमोद वर्मा के पास पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। यह भी दावा किया जा रहा है कि वाहन में 2.96 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी थी। अधिकारी ने कहा कि वाहन में मिली धनराशि की...