उज्जैन, जुलाई 22 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में देह दान करने वाले को प्रदेश का पहला गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसकी घोषणा फरवरी माह में AIIMS में हुए पहले हृदय प्रत्यारोपण के दौरान की थी। उन्होंने अपील भी की थी कि अंगदान और देहदान को सभी प्राथमिकता दें। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को नया जीवन मिलेगा। इसको लेकर मध्यप्रदेश शासन ने आदेश भी जारी कर दिए थे की परिवार का साल में दो बार होगा सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान 15 अगस्त ओर 26 जनवरी को होगा। उज्जैन शहर में पुलिस ने मंगलवार को रामलाल जवाहरलाल फर्म के 85 साल के नरेंद्र गंगवाल के परिवारजनों ने किया देह दान किया है। इस दौरान गंगवाल के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनकी देह उज्जैन के ऑरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दान की गई है। ...