नरसिंहपुर, जनवरी 4 -- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कप चाय के विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां मनोज सोनी नाम के शख्स ने अपनी 45 साल की पत्नी, लता सोनी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना 9 दिसबंर की है। आरोपी उसके बाद से फरार था। हालांकि पुलिस ने तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पति ने अपने घर पर ही पत्नी की हत्या की। घटना का पता तब चला जब पीड़िता के बेटे के एक दोस्त ने पुलिस में शिकायत दी कि लता सोनीवास अपने कमरे में मृत राई गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जल्द पुलिस का ध्यान महिला के पति पर गया जो घटना के बाद से गायब था। पुलिस को जल्द ही समझ आ गया कि पति ही महिला की हत्या कर फरार हो गया है। यह भी पढ़े...