हरदा, अक्टूबर 24 -- हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन हुई एक रहस्यमय हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि खेत मालिक ने अपने मजदूर की पत्नी से अवैध संबंध छिपाने और उससे दूर न होना पड़े, इसलिए अपने ही मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, ग्राम इमलीढ़ाना खालवा निवासी सुखलाल कलमे (45) ग्राम लालमाटी में खेत मालिक रामदीन मालवीय के घर रहकर मजदूरी करता था। दीपावली की सुबह करीब छह बजे सुखलाल गाय-भैंस चराने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। बाद में खेत मालिक रामदीन और उसके बेटे गोविंद व गजानन ने तलाश की, तो लालमाटी के पास खेत में सुखलाल का शव मिला। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे।पुलिस जांच की शुरुआत सूचना मिलते ही सिराली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ...