बीजापुर, अप्रैल 17 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बीजापुर पुलिस ने बताया कि जिले में तीन अलग-अलग जगहों से 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को CRPF की विशेष इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी,तब उन्होंने उसूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत टेकमेतला गांव के पास एक जंगल से सात छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं को पकड़ा। उन्होंने बताया कि छह अन्य नक्सलियों को जांगला पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत बेलचर गांव के किलों से गिरफ्तार किया गया,जबकि नौ कार्यकर्ताओं को मंगलवार को नेलसनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत कंदाकरका गांव के एक जंगल से पकड़ा गया। इन दोनों कार्रवाइय...