इंदौर, सितम्बर 6 -- मध्य प्रदेश में धार्मिक विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर के बाहर किसी जानवर की पूंछ काटकर टांग दी। सुबह जब मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों को मंदिर परिसर के बाहर पूंछ टंगी हुई दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी जानवर की पूंछ मंदिर के बाहर टांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूंछ गाय की है। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा ...