भोपाल, नवम्बर 22 -- मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के दौरान दो बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हो गई। दोनों सरकारी शिक्षक थे। अधिकारियों ने मौत का कारण बीमारी बताया है, लेकिन परिजनों और साथी शिक्षकों ने भारी वर्कलोड और टारगेट का दबाव जिम्मेदार ठहराया है।रायसेन में शिक्षक रामाकांत पांडेय की मौत रायसेन जिले के मंडीदीप क्षेत्र में तैनात शिक्षक रामाकांत पांडेय शुक्रवार देर रात बीमार पड़ गए। उन्हें पहले भोपाल के नोबल अस्पताल और फिर AIIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी रेखा पांडेय ने बताया, "चार रात से वो ठीक से सोए नहीं थे। हर रात फोन पर अधिकारी टारगेट पूरा करने के लिए दबाव डालते थे। सस्पेंशन की धमकी मिलती थी। गुरुवार रात 9:30 बजे तक ऑनलाइन मीटिंग चली, उसके बाद वो बाथरूम गए और गिर ...