शाजापुर, नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे की 2 घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर स्कूल में परीक्षा देने जा रही 6 छात्राओं के ऑटो को टेक्टर ट्राली ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें छात्राओं सहित ऑटो ड्राइवर घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर केले से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा और पलट गया। इस हादसे में कॉलेज की एक छात्रा दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों ही मामले में सभी घायलों को अस्पताल उपचार के लिए पहुचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया गया है। शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बादशाही पुल के पास सोमवार सुबह 10 बजे के करीब ऑटो से परीक्षा देने जा रही छात्राओं के ऑटो को एक टेक्टर ट्राली ने उड़ा दिया,जिससे ऑट...