भोपाल, जुलाई 23 -- मध्यप्रदेश में एक बार फिर बरसात का जबरदस्त सिस्टम बनता दिख रहा है, जिसके असर से दो दिन बाद प्रदेश में कई स्थानों पर एकबार फिर जोरदार बारिश की झड़ी लगने की संभावना है। उसी सिस्टम की आहट से फिलहाल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी हुई। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के नर्मदापुरम व उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा वर्षा उज्जैन जिले के झारडा में हुई, यहां 122 मिमी पानी गिरा। पिछले दिन सबसे अधिक तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस सतना और ग्वालियर में तो सबसे कम तापमान 18.4 पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार रात तक प्रदेश के भिंड, मुरैना, सीहोर, रा...