भोपाल, फरवरी 18 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक तरीके से जलकर मौत हो गई। आग लगने की वजह बुजुर्ग की बीड़ी की तलब थी। देर रात उसे बीड़ी पीने की तलब लगी और उसने उठकर बीड़ी पीनी शुरू की, लेकिन हर बार की तरह इस बार ऐसा नहीं हुआ। उसने माचिस के बजाय गैस स्टोव से बीड़ी जलाने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गया। भोपाल में 60 वर्षीय बुजुर्ग को देर रात में बीड़ी पीने का मन हुआ तो उसने उठकर माचिस ढूंढ़ी। माचिस की तलाश में उसने अपने आस-पास की जगह देखी, लेकिन उसे माचिस नहीं मिली। फिर वह रसोई में गया और बीड़ी जलाने के लिए गैस स्टोव का इस्तेमाल करने लगा। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात में भाजपा की बंपर जीत उसने गैस बर्नर चालू किया और लाइटर ढूँढ़ने लगा। जब वह खोज रहा था, तो स्टोव से ग...