शाजापुर, मई 10 -- मध्य प्रदेश के दो जिलों में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बस और डंपर की टक्कर में 3 लोगों को मौत हो गई। हादसे में 18 लोग घायल भी हुए हैं। पहली घटना छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा-चौराई रोड पर रात करीब 12 बजे हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सुरखराम यादव, आयुष यादव, शहजाद खान, विक्रम उइके और अविनाश के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार...