झाबुआ, अगस्त 30 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के उपर पलट गया। इस हादसे में घर में सो रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार तड़के रेत से लदा एक ट्रक घर पर पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कालीदेवी थाने के प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर फतीपुरा गांव के पास चोरन माता घाट के पास हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह एक घर पर पलट गया। अधिकारी ने बताया कि घर में सो रहे 35 साल के ...