रीवा, अक्टूबर 23 -- रीवा जिले की गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर एक ही परिवार के कई लोग बरहों कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान सामने से लकड़ी लोड ट्रैक्टर आ रहा था जिसमें लकड़ियां बाहर की ओर निकली थी और वो ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों के जा घुसी, जिससे यह हादसा हो गया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की है। गंगेव के रहने वाले साकेत परिवार के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग अपनी बिटिया के यहां बरहों कार्यक्रम में शामिल होने सिरमौर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। जैसे ही वो गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी के अभा डगरडुआ गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से लकड़ी लोड ट्रैक्टर...