सिवनी, सितम्बर 25 -- मध्य प्रदेश में दबंगों द्वारा दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोकने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले सामने आते रहते हैं, और ऐसा ही एक मामला एकबार फिर सामने आया है। इस बार यह घटना सिवनी जिले के सादक गांव में स्थित दुर्गा पंडाल में हुई, जहां दबंगों ने कथित तौर पर दलितों को पूजा करने से रोका और गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में दलित युवक की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सिवनी जिले के छपरा थाना क्षेत्र के सादक गांव के दुर्गा पंडाल में जातिगत भेदभाव होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सामान्य वर्ग के लोगों पर दलित समाज के एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाए और मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि दुर्ग...