शहडोल, अगस्त 31 -- मध्य प्रदेश में पैसों के हेरफेर से जुड़े एक से एक कारनामे सामने आ रहे हैं। शहडोल में कुछ दिन पहले 2 पन्नों की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपये वाली बात हैरान कर ही रही थी कि शहडोल की एक और पंचायत से एक और खबर आपके होश उड़ा देगी। जिले में एक आंगनवाड़ी की चाहरदीवारी बनाने के लिए 2,500 ईंटों का एक ऐसा बिल ग्राम पंचायत ने पास किया है जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। News18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिबहरा गांव के चेतन प्रसाद कुशवाहा के नाम का यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसा आरोप है कि इसे सरपंच और पंचायत सचिव की मिलीभगत से पास किया गया है। वायरल हो रहे इस बिल के मुताबिक, एक ईंट की कीमत 50 रुपये है, जो सामान्य कीमत से लगभग दस गुना ज्यादा है। इस बीच, शहडोल जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ज...