जबलपुर, अप्रैल 10 -- मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार चार लोगों के लिए काल बन गई। एक एसयूवी पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 30 फीट नीचे सूखी नदी में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 30 फीट नीचे सूखी नदी में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम 4 बजे चरगवां-जबलपुर रोड पर हुई, जो जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है। बरगी शहर के पुलिस अधीक्षक अंजुल मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी रेलिंग तोड़कर पुल से सोमती नदी की सूखी तलहटी में गिर गई। मिश्रा ने बताया कि पटेल परिवार के छह सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन में यात्रा कर रहे...