नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे 7 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में 1 कांवड़ यात्री की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से 6 कांवड़ यात्री घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक उज्जैन की तरफ जा रहा था, इस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बड़ा हादसा हो गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कांवड़ यात्रियों का जत्था इंदौर से उज्जैन की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक आया और नियंत्रण खोने के बाद यात्रियों के समूह को रौंदता हुआ चला गया। इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। युवक का नाम आदर्श...