भोपाल, अगस्त 10 -- Madhya Pradesh Weather Update: खुशखबरी! मध्य प्रदेश एक बार फिर तेज बारिश के आगोश में समाने वाला है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आने वाली 13 अगस्त से एमपी में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार है। इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने को बताया गया है, जिसके चलते बारिश का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले कई इलाकों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। आईएमडी के मुताबिक 13 अगस्त से पहले भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके चलते मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। आपको बताते चलें कि रविवार को हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके पीछे की वजह, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसी एक्टिविटी का होना बताया गया है। वैज्ञा...