भोपाल, जून 4 -- मॉनसून भले ही मध्य प्रदेश से अभी दूर है, लेकिन उसके आने की आहट फिलहाल पूरे प्रदेश में महसूस होने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, तो इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबकि भोपाल और सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा 84.2 मिलीमीटर पानी भानपुरा में गिरा। बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस नौगांव (छतरपुर) में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश भर में बारिश होने का अनुमान लगाया है। इस दौरान गुरुवार को प्रदेश के 29 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।...