उज्जैन, मई 29 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिसकर्मियों का जेल से हत्या के प्रयास में इलाज़ के लिए लाए गए आरोपी के साथ दारू पार्टी करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच गठजोड़ को लेकर सवाल उठ रहा है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। मामला उज्जैन के चरक अस्पताल में बने जेल वार्ड का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी ने प्रदीप शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं। उज्जैन संभाग के सबसे बड़े अस्पताल चरक अस्पताल में बने जेल वार्ड का एक वीडियो सामने आया है। जहां एक ओर पुलिसवालों की वर्दी टंगी है तो दूसरी ओर आरोपी के साथ दारू पार्टी करते और ताश खेलते पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। आरोपी और पुलिसकर्मियों की मौज...