सतना, जुलाई 22 -- मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में नवजात जुड़वां बच्चों की मौत हो गई, लेकिन उन्हें ले जाने वाला कोई नहीं आया। खास बात यह है कि दोनों बच्चे 12 दिनों तक नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती भी रहे, लेकिन फिर भी इतने दिन तक चले इलाज के बावजूद बच्चों के परिजन लापता रहे। हालांकि बच्चों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से संपर्क किया और उसकी सक्रियता के बाद आखिरकार मां का पता लगाया जा सका। ये बच्चे जिस महिला के थे, उसके पति कि मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है, ऐसे में लोकलाज के डर से वह बच्चों को अस्पताल छोड़ गई थी। घटना की शुरुआत 9 जुलाई को हुई जब रामनगर क्षेत्र से जुड़वां नवजातों को जिला अस्पताल लाया गया। बच्चों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी और गंभीर हालत देख...