भोपाल, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश में मॉनसून जोरों से बरस रहा है। इस दौरान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शानदार बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में 104.6 मिमी दर्ज की गई, इसके अलावा नरसिंहपुर में 44 मिमी, छिंदवाड़ा में 41.2 मिमी, शिवपुरी में 35 मिमी, सिवनी में 34 मिमी, टीकमगढ़ में 29 मिमी, पचमढ़ी में 26 मिमी, रतलाम में 24 मिमी, भोपाल में 7.3 मिमी, जबलपुर में 2 मिमी, इंदौर में 1.3 मिमी बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्योपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई।श्योपुर में बिगड़े हालात, पुल डूबने से कई गांवों से संपर्क टूटा उधर श्योपुर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही ...