चंदला, अगस्त 7 -- मध्य प्रदेश के चंदला विधानसभा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक जंगली जानवर को लाद कर ले जा रहे हैं और उसके बाद उसके मांस को आपस में बांटते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो कथित तौर पर जंगली सुअर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स भाजपा समर्थित सुनील अहिरवार है, जो जनपद सदस्य भी है और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का नजदीकी है। आरोप है कि इसी व्यक्ति ने जंगली सुअर का कुछ लोगों के साथ मिलकर शिकार किया और बाद में उसके मांस को आपस में बांट लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया आनंद आनंद में वन विभाग की टीम मारे गए जानवर के अवशेष एकत्र कर फॉरेंसिक लैब में भेज कर जांच करने की बात कह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक जंगली सुअर था जिसका शिकार किय...