नई दिल्ली, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को ऐलान किया है कि प्रदेश के मेधावी छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने स्कूटी के लिए छात्रों की योग्यता का भी ऐलान किया है।अगस्त से बंटेगी स्कूटी गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को अगस्त महीने से स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के लिए लैपटॉप की भी व्यवस्था की जा रही है। जिसके ज्यादा नंबर आए होंगे, उन्हें स्कूटी के साथ लैपटॉप भी दिया जाएगा।क्या है योग्यता सीएम मोहन यादव ने स्कूटी का ऐलान करते हुए कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे छात्र...