छतरपुर, जुलाई 19 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने कुछ आदिवासी युवकों को चोरी की शक में गिरफ्तार किया और फिर उसके बाद उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। आदिवासियों का यह भी आरोप है कि थाने के अंदर पुलिस कर्मियों ने उन्हें बेरहमी से मारा और उनके प्राइवेट पार्ट में पानी के साथ लाल मिर्च मिलाकर डाल दी। जानकारी के अनुसार नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने चोरी के आरोप में कुछ आदिवासियों को नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव धर्मपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मीरा आदिवासी नाम के युवक को छोड़ दिया और उसके बाद प्रताप श्री राम रितु और बालंदी आदिवासी को एक बार फिर नौगांव थाना बुलाया और उसके बाद थाने के अंदर ही उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर देना शुरू कर दिया| युवकों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की...