बालाघाट। पीटीआई, फरवरी 20 -- मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमांडर समेत चार महिला नक्सली मारी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नागेंद्र सिंह ने फोन पर पीटीआई को बताया कि 'कमांडर' आशा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और मध्यप्रदेश के मंडला में कान्हा टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य से मिलकर बनी विद्रोहियों एक नये गुट का नेतृत्व कर रही थी। इस गुट को 'केबी' भी कहा जाता था।सिर पर था 14 लाख का इनाम एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगल में घंटों चली मुठभेड़ में आशा और तीन अन्य महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि नक्सली कमांडर छत्तीसग...