खंडवा, सितम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार रात दंपति के साथ लूट और फिर महिला की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला का पति ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला है, जिसने पत्नी का मर्डर कराने के लिए दोस्तों को सुपारी दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल के कई एपीसोड भी देखे और आइडिया लेकर साजिश रची। सुपारी लेकर हत्या करने आए दोस्तों ने महिला पर उसके पति के सामने ही चाकू से 40 से 45 बार वार किए। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में महिला के पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरे फरार आरोपी की भी तलाश जारी है। खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगरिस के पास रविवार और सोमवार की आधी रात एक महिला को 40 से 45 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले का खुल...