जबलपुर, सितम्बर 27 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में जय महाकाल अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गौमांस को टैक्स फ्री किए जाने के कथित फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। संगठन के संयोजक कन्हैया तिवारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने गौ-मांस को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश और आंदोलन की भावना है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस हिंदू विरोधी फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री सात दिन के अंदर यह फैसला वापस नहीं लेते हैं, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे।मोहन यादव से मध्य प्रदेश संभल नहीं रहा : कन्हैया तिवारी बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पिछले दो व...